सत्र के दौरान जिलों में नहीं होंगी विभिन्न समितियों की बैठकें
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। 16वीं राजस्थान विधानसभा के द्वितीय सत्र की बैठक बुधवार प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। सत्र के दौरान राज्य सरकार द्वारा गठित ऐसी जिला और तहसील स्तरीय व अन्य समितियों की बैठकें आयोजित नहीं की जाएगी, जिनमें विधायकों की भागीदारी आवश्यक होती है। यदि किसी परिस्थितिवश बैठक का आयोजन किया जाना जरूरी है, तो इसके लिए विधानसभा सदस्य की पूर्व सहमति प्राप्त करनी होगी।