रोटरी मरुधरा के नेत्र ज्योति कलश अभियान प्रथम चरण : 442 स्कूली बच्चो में से 56 बच्चो में पाए गए नेत्र दोष, मुख्य कारण मोबाइल

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा द्वारा रोटरी नानेश नेत्र चिकित्सालय के सरंक्षण में प्रारंभ हुए नेत्र ज्योति कलश अभियान में प्रथम चरण में अंत्योदय नगर स्थित निजी स्कूल रमेश इंग्लिश स्कूल, बीकानेर में अध्ययनरत 442 स्कूली बच्चो की निशुल्क नेत्र जांच की गई जिसमे से 56 बच्चो में नेत्र दोष पाया गया।

शिविर संयोजक रोटे सूर्या प्रकाश दवे ने जानकारी देते हुए बताया कि रोटे. डा.राहुल हर्ष एवं डिस्ट्रिक्ट सहायक प्रांतपाल रोटे. एड. पुनीत हर्ष एवम स्कूल डायरेक्टर श्रीमति सेनुका हर्ष के नेतृत्व में आयोजित शिविर में क्लास नर्सरी से पांचवी तक में 442 बच्चो की नेत्र जांच की गई। जिसमें इतनी तादाद में बच्चों में नेत्र दोष आना बेहद चिंता जनक है।

रोटे. डॉ. राहुल हर्ष ने बताया कि मरुधरा क्लब द्वारा पिछले सात सालों यह सेवा प्रकल्प निरंतर किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक वर्ष 40 से अधिक स्कूलो में यह शिविर निःशुल्क किया जाता है एवं अब तक हजारों बच्चो की जांच इस शिविर में की का चुकी है।

क्लब अध्यक्ष रोटे. शकील अहमद व सचिव रोटे. अनिल भण्डारी ने शिविर के लाभार्थ बताया नेत्र दोष पाए गए बच्चो के इलाज हेतु स्कूल प्रशासन द्वारा माता पिता को सूचित किया गया है ताकि रोटरी मरुधरा स्कूल प्रशासन के साथ मिलकर बच्चो का निशुल्क इलाज करवा सके एवं यदि कोई माता पिता बच्चो के इलाज में सक्षम ना हो तो उनका इलाज रोटरी मरुधरा द्वारा किया जाएगा।

शिविर में नेत्र चिकित्सक डॉ. अनंत शर्मा ने बच्चो की बीमारी का अहम कारण बताते हुए कहा कि आज की आधुनिकता में माता पिता द्वारा अपने समय को अपने बच्चों को नही देकर उन्हें मोबाइल दे देते हैं एवम बच्चो के निरंतर मोबाइल देखने से उनकी आंखों की रेटीना पर असर पड़ता है, फलस्वरूप उनमें नेत्र दोष उत्पन होता है। चूंकि बच्चे छोटे होते हैं तो वे अपनी इस समस्या को बता भी नहीं पाते हैं।

शिविर में सहायक प्रांतपाल रोटे. पुनीत हर्ष, क्लब अध्यक्ष शकील अहमद, सचिव अनिल भण्डारी, डॉ राहुल हर्ष, डॉ.अनंत शर्मा, अमित नवाल , गोविन्द बिन्नानी, गोविंद कल्याणी, सूर्य प्रकाश दवे, पूर्व अध्यक्ष रूपींन कल्याणी, राजीव मिड्डा, अल्ताफ जी , श्रीमति साक्षी बजाज , श्रीमति कल्पना एवं अन्य उपस्थित रहे।

शिविर के अंत में स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती सेनुका हर्ष द्वारा क्लब का आभार व्यक्त किया। शिविर में सहयोग हेतु रोटरी मरुधरा परिवार द्वारा स्कूल प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया।