विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह गुरुवार को प्रातः 11 बजे पीबीएम अस्पताल परिसर में स्थित आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर रिसर्च सेंटर के सभागार में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ योगेंद्र तनेजा ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कार्य करने वाले नागरिकों तथा गुणवत्ता आश्वासन कमेटी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाले संस्थानों और कार्मिकों का सम्मान किया जाएगा।