विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर – श्रीडूंगरगढ़. विभागीय निर्देशानुसार कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को ईको क्लब फ़ॉर मिशन लाइफ की स्थापना की गई। प्रभारी डॉ. राधाकिशन सोनी ने बताया कि शिक्षा सप्ताह के दौरान वृक्षारोपण के तहत ‘एक पेड़ माँ के नाम’ की पहल से विद्यार्थियों एवं माताओं और धरती माता के बीच सम्बन्ध को मजबूत करने के लिए यह आयोजन किया जाएगा। शाला की प्रत्येक कक्षा से 4 विद्यार्थियों को ईको क्लब का सदस्य तथा कक्षा 12 विज्ञान के विद्यार्थी लक्की मारू को ईको क्लब का अध्यक्ष नामित किया गया है। इस कार्य में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का सहयोग लिया जाएगा।
प्राचार्य डॉ मनीष कुमार सैनी के अनुसार 7 अगस्त को ‘हरियालो राजस्थान कार्यक्रम’ के तहत ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दिन शाला परिसर में पौधरोपण किया जाएगा तथा वृक्षारोपण के तहत उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले 5 विद्यार्थियों, वृक्षारोपण प्रभारी उप प्राचार्य संदीप डूडी एवं सहायक प्रभारी व्याख्याता प्रदीप कुमार कौशिक को सम्मानित किया जाएगा। सभी विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।