केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने किए मां करणी के दर्शन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने रविवार को देशनोक पहुंचकर मां करणी के दर्शन कर देश की खुशहाली की कामना की।

उन्होंने मंदिर के ऐतिहासिक परिपेक्ष्य और मां करणी की जीवनी के बारे में जाना। इस अवसर पर श्री करणी मन्दिर निजी प्रन्यास की ओर से अध्यक्ष बादल सिंह, पूर्व अध्यक्ष कैलाश दान ने मां करणी की तस्वीर भेंट कर केंद्रीय मंत्री का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। इस दौरान मनोज दान और सुमन जैन साथ रहे।