03 से 17 अगस्त तक विभिन्न गतिवधियों से देंगें जागरूकता संदेश
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।राज्यव्यापी अंगदान महादान जागरूकता पखवाड़े के तहत आज दिनांक 03 अगस्त 2024 को राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय, बीकानेर में जागरूकता पखवाड़े का शुभारम्भ किया गया। शुभारम्भ के अवसर पर सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर की अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. अनिता पारीक, एनेस्थिसिया विभाग के डॉ. कान्ता भाटी एवं राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य श्री घनश्याम जांगिड़ ने दीप प्रज्जवलित कर किया एवं समस्त छात्र-छात्राओं, फैकल्टी को जागरूकता शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डॉ. अनिता पारीक ने अंगदान की महता पर प्रकाश डाला एवं डॉ. कान्ता भाटी ने अंगदान की प्रक्रिया एवं संबंधित तथ्यों के बारे में बताया एवं राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य घनश्याम जांगिड़ ने अंगदान से संबंधित मुख्य बाधायें एवं देश में अंगदान की आवश्यकता के बिन्दुओं पर विचार व्यक्त कर सभी को अंगदान के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में छात्रों ने रंगोली, पोस्टर एवं नाट्य प्रस्तुत कर अंगदान जागरूकता संदेश दिया।
प्राचार्य घनश्याम जांगिड़ ने बताया कि पखवाड़े के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेक्षा से अवगत कराया, जिसमें संस्थान के छात्र-छात्रायें विशेष रूप से भाग लेंगें। कार्यक्रम के अन्त में संस्थान के छोटू कुमारी, कार्यक्रम नॉडल अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर संस्थान के सभी फैकल्टी मैम्बर्स एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।