विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। हरियाली तीज के अवसर पर आयुक्तालय द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में हरियालो राजस्थान अभियान, सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम, “एक पेड़ मां के नाम “के तहत इको क्लब ,NSS, NCC, रैजरिंग तथा स्टाफ क्लब के संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया |कार्यक्रम में इको क्लब द्वारा 500 पौधों प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बीकानेर से मंगवाए गई । इनमें नीम, जामुन, बेलपत्र, सरेस, खेजड़ी, करंज, सहजन, जामुन ,गिलोय, अमलतास आदि पादप लगाई गए। पौधारोपण के दौरान प्राचार्य डॉक्टर नंदिता सिंघवी, वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ इंदिरा गोस्वामी, डॉ अजंता गहलोत डॉ रेनू बंसल ,डॉ मंजू मीणा ,डॉ असित गोस्वामी ,डॉ उज्जवल गोस्वामी ,डॉक्टर HM देवड़ा एवं समस्त शैक्षणिक व अशैक्षणिक संकाय सदस्य एवं छात्राएं निर्धारित परिधान लहरिया में उपस्थित रही। प्राचार्य प्रोफेसर नंदिता सिंघवी ने विभिन्न वृक्षो के रोपण का भविष्य पुराण के अनुसार महत्व बताते हुए कहा कि पीपल की वृक्षारोपण से धन, अशोक से शोकनाश, बेल से आयु, जामुन से धन ,आंवला से स्वर्ग , वट से मोक्ष, आम से सर्व कामना पूर्ति, कदम्ब से प्रचुर यश की प्राप्ति होती है श्रावण में तुलसी लगाने से परम गति और भादो में धनागम होता है। कामना वर्ष विद्यार्थियों को दो या तीन वर्षों का रोपण अवश्य करना चाहिए। पर्यावरण का रक्षण ,व हमारी ग्लोबल वार्मिंग समस्या का समाधान भी वृक्षारोपण है साथ ही पादपो का महत्व बताते हुए न केवल पौधे लगाने बल्कि, लगाए गए पादप का निरंतर ध्यान रखें उसको बड़ा करने की शपथ दिलाई। हरियाली तीज के अवसर पर गणपति चेतक बजाज की तरफ से महाविद्यालय के स्टाफ क्लब को 15 इंडोर प्लांट महाविद्यालय परिसर हेतु गमलो सहित भेंट किए गए। महाविद्यालय स्टाफ क्लब प्रभारी प्रोफेसर मोनिका खेत्रपाल ने चेतक बाजाज से पधारे हुए मैनेजर श्रीमान दीपक कपूर का धन्यवाद ज्ञापन किया।इसअवसर पर महाविद्यालय के अधिकांश संकाय सदस्य एवं छात्राओं ने बीछवाल स्थित मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क में पौधारोपण किया। जिसमें महाविद्यालय के लगभग 100 छात्राएं एवं समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे।