विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मुख्यमंत्री सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत बुधवार को संभागीय आयुक्त आवास में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए।
संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी के नेतृत्व में जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहन लाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) श्री उम्मेद सिंह रतनू और अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने पौधारोपण किया।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ने बताया कि अभियान के तहत अमरूद, अंजीर, जामुन, अनार, नीम, गुलमोहर और सहजन के पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार संभाग के सभी जिलों में सघन पौधारोपण किया गया। यह क्षेत्र को हरा-भरा बनाने में सहायक साबित होंगे।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में पौधों की भूमिका अहम है। हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करने के साथ इन्हें संभालने का जिम्मा उठाना चाहिए।