सहकारी सोसाइटियों की आॅडिट के लिए 31 जुलाई तक ले सकेंगे प्रस्ताव

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम 2001 व नियम 2003 के प्रावधानों के तहत सभी सहकारी सोसाइटियाँ वर्ष 2020-21 की आॅडिट के लिए 31 जुलाई तक आॅडिटर नियुक्त कर सकेगी।
इस प्रस्ताव द्वारा सोसाइटियाँ रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, राजस्थान जयपुर द्वारा गठित आॅडिटर्स के तीन पैनल में से किसी चार्टर्ड एकाऊटेंट या किसी चार्टर्ड एकाऊटेंट फर्म को नियुक्त कर या सहकारी विभाग के निरीक्षकों के पैनल का विकल्प देकर इसकी सूचना जिले के रजिस्ट्रार (विशेष लेखा परीक्षक) को उपलब्ध करवाएंगी। सोसायटी की आॅडिट 30 सितम्बर तक पूर्ण करवाकर आॅडिट रिपोर्ट की एक प्रति जिले के उप रजिस्ट्रार एवं विश्ेाष लेखा परीक्षक को उपलब्ध करवानी आवश्यक होगी।
सहकारी समितियों के क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी राजेश टाक ने बताया कि अप्रेल के तीसरे सप्ताह से कोविड-19 की वजह से जारी लाॅकडाउन के चलते राज्य की सहकारी समितियों द्वारा आॅडिट हेतु प्रस्ताव लेने की नियत तिथि 31 मई से बढाकर 31 जुलाई की गई है। जो समिति 31 जुलाई तक आॅडिटर की नियुक्ति कर इसकी सूचना संबंधित जिले के विशेष लेखा परीक्षक को उपलब्ध नहीं करवायेगी, उस समिति की आॅडिट हेतु आॅडिटर की नियुक्ति जिले के विशेष लेखा परीक्षक द्वारा अपने स्तर से उक्त तीनों पैनल में से की जाएगी। आॅडिट हेतु प्रस्ताव को स्वयं सोसायटी द्वारा राज सहकार ऐप पर आॅनलाईन करना भी आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि जिस समिति द्वारा 30 सितम्बर तक आॅडिट पूर्ण नहीं की गई तो राजस्थान सोसायटी अधिनियम 2001 की धारा 28 के अन्तर्गत खण्डीय अतिरिक्त रजिस्ट्रार द्वारा उस समिति के संचालक मण्डल को भंग करने की कार्रवाई की जा सकेगी और ऐसे संचालक मण्डल के सदस्य अगले 6 वर्षों तक सहकारी सोसायटी का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे ।