विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. 78 वे स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार सांय सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज का ऑडिटोरियम उस वक्त श्रोताओं की हुटिंग ओर तालियों से गुंज उठा जब बीकानेर के युवा सिंगर मुनिराज नवल मारू ने देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति देना शुरू किया. मुनिराज ने उस वक्त सभी श्रोताओं का दिल जीत लिया ज़ब उन्होंने सरफ़रोशी की तम्मना, जिंदगी मौत न बन जाये सम्भालो यारों… गाना सुनाया.
इस कार्यक्रम मे एसपीएमसी के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी नर्सिंग कॉलेज प्राचार्य घनश्याम जांगिड़ महिपाल चौधरी, एडिटर एसोसिएशन के सचिव विनय थानवी, प्राचार्य कॉर्डिनेटर डॉ. गौतम लूणीया, डॉ. हिमांशु दाधीच, डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति रही.
सभी अतिथियों ने सिंगर मुनिराज के गायन की मुक्त कंठो से प्रशंसा की. उल्लेखनीय है की 78 वे स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आयोजित हुए रंगारंग कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग स्टूडेंट्स, कॉलेज स्टॉफ सहित सैकड़ो की संख्या मे उपस्थित श्रोताओं ने मुनिराज के देशभक्ति गायन लुफ्त उठाया.