कलाम फाउंडेशन द्वारा क्राफ्टी बेली का किया गया सम्मान

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  कलाम फ़ाउडेशन द्वारा बीकानेर के लूणकरणसर में क्राफ्टी बेली को उनके द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
क्राफ्टी बेली को यह सम्मान महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करने और बीकानेर क्राफ्ट को देश दुनिया में पहचान दिलाने के लिए दिया गया।
क्राफ्टी बेली के मोहसिन ख़ान माँगलिया ने बताया कि हमारी संस्था वोकल फॉर लोकल के तहत हैंडलूम को बढ़ावा देने व बीकानेरी कसीदाकारी को दुनिया से रूबरू करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
फैशन डिज़ायनर निलोफ़र ख़ान ने बताया कि कलाम फाउंडेशन द्वारा क्राफ्टी बेली को मिला सम्मान हमारी सभी महिला दस्तकारों का सम्मान है।
इस मौके पर बीकानेर ज़िला एवं सेशन न्यायाधीश बरकत अली, पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शहनाज, चिकित्सा अधिकारी लूणकरणसर डॉ रामचंद्र जांगू, राजकीय स्कूल ऑफ नर्सिंग पीबीएम हॉस्पिटल के प्रिंसिपल अब्दुल वाहिद आदि उपस्थित थे।