विप्र फाउण्डेशन जोन 1 बी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष होगी सीमा मिश्रा

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. विप्र फाउण्डेशन जोन 1 बी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष होगी सीमा मिश्रा । विप्र फाउण्डेशन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में लिए निर्णय उपरांत प्रदेश अध्यक्ष धनसुख सारस्वत की अनुशंसा और जोन प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव के अनुमोदन पर सीमा मिश्रा को महीला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं।

सीमा मिश्रा लंबे समय से संगठन के साथ जुड़ी हैं और संगठन के आगे बढ़ना सहभागी रही है। सीमा मिश्रा के मनोनय उपरांत जोन प्रभारी भंवर पुरोहित, प्रदेश अध्यक्ष धनसुख सारस्वत संगठन महामंत्री दीपक हर्ष जिला अध्यक्ष किशन कुमार जोशी और जिला संगठन महामंत्री अमित व्यास ने नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई दी और प्रभारी भंवर पुरोहित ने संगठन की रीति नीति से कार्य करने और संगठन को मजबूत करने हेतु प्रतोत्साहित किया ।