खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा रविवार को शेखसर, खोडाला और किसनासर में विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा रविवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के शेखसर , खोडाला और किसानासर में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। गोदारा प्रातः 11 बजे शेखसर में लाइब्रेरी का लोकार्पण करेंगे। कैबिनेट मंत्री दोपहर 1 बजे खोडाला में राजकीय विद्यालय में दो कक्षा कक्ष के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे । इसके बाद वे यहां जसनाथजी की बाड़ी में सामुदायिक भवन तथा गांव के ही हरिजन मोहल्ला में नवनिर्मित ट्यूबवेल का लोकार्पण करेंगे ।खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री यहां स्थित जीएसएस में 5 एमवीए अतिरिक्त क्षमता के ट्रांसफार्मर कार्य का लोकार्पण करेंगे।गोदारा सायं 6 बजे किसनासर में 33 केवी जीएसएस में 5 एमवीए के अतिरिक्त क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाने के कार्य का लोकार्पण करेंगे।