मच्छरों की रोकथाम हेतु फास्ट कार्ड से एंटी एडल्ट गतिविधियां कर किया जागरूक

स्वास्थ्य विभाग की पूगल रोड, करणी औद्योगिक क्षेत्र, ख्वाजा कॉलोनी व संसोलाव क्षेत्र में कार्यवाही

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। खबर हमारी विश्वास आपका।जिले में डेंगू मलेरिया रोकथाम हेतु मच्छरों पर नियंत्रण की गतिविधियां लगातार जारी है। जिला मुख्यालय टीम द्वारा पूगल रोड स्थित विभिन्न परिसर सब्जी मंडी, उन मंडी, करनी औद्योगिक क्षेत्र, ख्वाजा कॉलोनी तथा संशोलाव क्षेत्र में गतिविधियां आयोजित की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी के निर्देशानुसार जारी 7 दिवसीय विशेष अभियान के तहत जिला मुख्यालय टीम द्वारा औद्योगिक क्षेत्र व मंडी के अतिरिक्त वहां आसपास रह रहे मजदूरों के घरों में भी फास्ट कार्ड जलाकर मच्छरों को मारने की एंटी एडल्ट गतिविधियां आयोजित की गई। आमजन को फास्ट कार्ड के इस्तेमाल के बारे में विस्तार से समझाया गया। विभिन्न क्षेत्रों में एकत्र वर्षा जल पर एमएलओ का छिड़काव किया गया वहीं संसोलाव तालाब में गंबूशिया मछली डाली गई। कार्यवाही दल में सहायक मलेरिया अधिकारी अशोक व्यास, नर्सिंग अधिकारी विजय सिंह, नरेश कुमार, अजय भाटी, जावेद अली, विक्रमादित्य, इरशाद, आर्यन और नासिर शामिल रहे। आमजन को सैंपल के तौर पर फास्ट कार्ड निशुल्क वितरित भी किए गए ताकि वे स्वयं भी इस मुहिम का हिस्सा बन सके।