भारतीय आदर्श विद्या मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव आयोजित

पचास बच्चों ने धरा बाल कृष्ण स्वरूप, दर्शन पहले और विवान रहे दूसरे स्थान पर

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। खबर हमारी विश्वास आपका। रघुनाथसर कुआं स्थित आदर्श भारतीय आदर्श विद्या मंदिर में रविवार को कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया। व्यवस्थापक श्रीवल्लभ पुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कोलकाता बड़ा बाजार नगर निगम की पूर्व महापौर मीना पुरोहित थी। अध्यक्षता रोटरी क्लब मिडटाउन के अध्यक्ष गिरिराज जोशी ने की। इस दौरान भैया-बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। छोटे-छोटे बच्चों ने बता मेरे यार सुदामा रे, कन्हैया झूले झूलना, लगन तुमसे लगा बैठे, तू इतना ना करियो श्रृंगार, नटवर नंद किशोर, अधरम मधुरम और घुंघरू छम छमा छम जैसे गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान बच्चों के लिए गीता प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई। बालकृष्ण रूप सजा प्रतियोगिता कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। इसमें छोटे-छोटे बच्चों ने बाल कृष्ण का रूप धारण कर अपनी भाव भंगिमाओं से सभी को भाव-विभोर कर दिया। प्रतियोगिता में लगभग 50 बच्चों ने भागीदारी निभाई। प्रतियोगिता के निर्णायक प्रबंध समिति में सरोज पंवार, गीता अध्यापिका सरिता और आचार्य अशोक कुमार शामिल रहे। विद्यालय प्रधानाचार्य घनश्याम व्यास ने बताया कि बालकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में दर्शन जोशी पहले, विवान रंगा दूसरे और सुगना तीसरे नंबर पर रही। बालकृष्ण रूप में आए सभी भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में पुष्प वर्षा द्वारा कुंज बिहारी जी की आरती की गई। जिसमें अतिथियों, अभिभावकों, और अध्यापकों ने भागीदारी निभाई। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति संरक्षक कालूराम उपाध्याय, अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बद्रीनारायण रंगा, सदस्य धनराज सोनी, नारायण दास डागा मौजूद रहे। प्रबंध समिति अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।