एलिग्जर इंटरनेशनल स्कूल मे मनाया जन्माष्टमी महोत्सव

राधा कृष्णा की लीलाओ में खोया एलिग्जर इंटरनेशनल स्कूल

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. खबर हमारी विश्वास आपका.डागा चौक में स्थित एलिग्जर इंटरनेशनल स्कूल में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम का आयोजन शाला प्रांगण में रखा गया । सभी बच्चे शाला में अलग अलग वेशभूषा में आये जैसे राधा,कृष्ण, देवकी, कंश, सुदामा,ग्वाल बाल ,गोपी…. माहौल नंदगाँव सा हो गया.

सर्वप्रथम स्कूल प्रबंधक श्री शिव कुमार बिस्सा, शाला संचालक श्री ओम परीक, शाला डायरेक्टर श्री शैलेश तिवारी स्टाफ सदस्यों के साथ मिलकर राधा कृष्ण की आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस अवसर पर प्रबंधक श्री शिव कुमार बिस्सा ने बताया कि जन्माष्टमी श्री कृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है इस कारण हमारी स्कूल में सभी बचो को अलग अलग वेशभूषा में बुलाया गया आज का दिन हमने “ बैगलेस” के साथ रखा और श्री कृष्ण के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया ।

शाला संचालक श्री ओम पारीक की शाला के बच्चों ने विभिन प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लिया जैसे विचित्र वेशभूषा में राधा ,कृष्ण , नंद बाबा, यशोदा , कंश, सुदामा , ग्वाल बाल और गोपीया की मनमोहक पोशाको में शानदार प्रस्तुतियां दी। साथ ही दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता आज की सबसे मनमोहक रही जिसमें 8 भाग लिया ।

इस अवसर पर शाला डायरेक्टर शैलेश तिवारी ने सभी को जन्माष्टमी की शुभ कामनाये दी और श्री कृष्ण के द्वारा दिये गये गीता के उपदेशों को सार गर्भित किया । जन्माष्टमी भारत में ही नहीं अपितु अन्य देशों में बसे भारतीय पूर्ण आस्था और उल्लास से मनाते है ।

इस अवसर पर शाला प्रधानाचार्य श्रीमति विजयलक्ष्मी आचार्य ने इस शानदार कार्यक्रम के कार्यक्रम के लिए शाला शिक्षक शिक्षिकाओं की प्रंशशा की जिन्होंने बहुत ही कम समय में बच्चों की यादगार प्रस्तुतियां दिलवाई । आज भगवान कृष्ण सुदामा मिलकर का नाटय ने सभी की आँखों को नम कर दिया । वही दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता ने आज के कार्यक्रम में चार चंद लगा दिये ।

इस अवसर पर अनु मेम , ज्योति मेम, दिव्या मेम, हिमांशु सर, किशन जी, गोपी मेम, राखी मेम,कशिश मेम, सुनीता मेम, निशा मेम, रंजना मेम, जयश्री मेम, ज्योति मेम, अर्चना मेम, सहित सम्पूर्ण स्टाफ उपस्थित थे।