संजय पुरोहित की दो किताबों का विमोचन मंगलवार को

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। खबर हमारी, विश्वास आपका।युवा साहित्यकार संजय पुरोहित की अनुवाद व समीक्षा संग्रह की दो पुस्तकों का विमोचन 27 अगस्त, मंगलवार को होगा। इनमें जनकवि स्व.श्री बुलाकीदास बावरा जी की नयी कविता विधा की चयनित हिंदी कविताओं का राजस्थानी अनुवाद ‘ओळू रो उजास’ व पुस्तक समीक्षा संग्रह ‘एक किताबी सफ़र’ शामिल हैं। पारायण फाउंडेशन के समन्वयक आशीष पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि यह समारोह जनकवि स्व श्री बुलाकीदास बावरा जी की 9वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को सायं 5 बजे महाराजा नरेन्द्र सिंह ऑडिटोरियम, नागरी भंडार, बीकानेर में होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यानुरागी श्री नंद किशोर सोलंकी करेंगे। मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार व रंगकर्मी श्री मधु आचार्य आशावादी रहेंगे । कला मर्मज्ञ व ख्यातनाम संगीतज्ञ प्रोफेसर असित गोस्वामी इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। राजस्थानी अनुवाद संग्रह ‘ओळू रो उजास’ पर पत्रवाचन करेंगे ‘जागती जोत’ के संपादक व साहित्यकार डॉ नमामी शंकर आचार्य तथा समीक्षा संग्रह एक किताबी सफ़र पर साहित्यकार, गीतकार व समीक्षक श्री नगेन्द्र नारायण किराडू पत्रवाचन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व संजय पुरोहित की विभिन्न विधाओं की आठ पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है।