मिट्टी से बनाई बाबा रामदेव जी की प्रतिमा 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।धार्मिक आस्थाओं का केंद्र बीकानेर में आज से तीन दिवसीय बाबा रामदेव का मेला सुजानदेसर में आरंभ हुआ इसके अन्तर्गत सुजानदेसर रोड़ (लेघाबाड़ी)में पर नंद आर्ट्स ग्रुप के तत्वाधान में सैंड आर्ट (मिट्टी की कलाकृति)के माध्यम से बाबा रामदेव जी घोड़े पर सवार प्रतिमा मिट्टी में उकेरी गई.

आज दशमी का विशेष मेला होने से आमजन से लेकर सभी बाबा के भक्तोंका आकर्षण का केंद्र रहा यह सैंड आर्ट प्रतिमा चलते भक्तों की सेल्फी पोइंट का मुख्य आकर्षण और उत्सुकता का विषय रहा जिसमें मूर्ति कलाकार नंदकिशोर सोलंकी व नंदकिशोर गहलोत,पार्षद मुकेश पंवार, ईश्वर सोलंकी,अशोक सोलंकी,गणेश सोलंकी, मंगलचंद,श्याम सुंदर भाई आदि टीम के सदस्य मौजूद रहे।