द्वितीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव मंगलवार को : जिले के नवचयनित कार्मिकों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्री करेंगे संवाद

करेंगे विकास कार्यों का भी लोकार्पण एवं शिलान्यास

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  द्वितीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम मंगलवार को रवींद्र रंगमंच पर आयोजित होगा। प्रातः 11 बजे से आयोजित होने वाले समारोह से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राज्य स्तरीय समारोह को जोड़ा जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा लगभग 7 हजार 7 सौ नए सरकारी कार्मिकों को संबोधित करेंगे। अन्य जिले भी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इससे जुड़ेंगे। द्वितीय रोजगार उत्सव के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि समारोह में जिले के नवनियुक्त कार्मिकों की भागीदारी रहेगी। इसके लिए 6 विभागों के नवनियुक्त कार्मिकों को आमंत्रित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्यूआर कोड के माध्यम से इनका पंजीकरण किया जाएगा। पंजीकरण के पश्चात इन्हें वेलकम किट दी जाएगी। इसमें मुख्यमंत्री का संदेश, लोकसेवक के कर्त्तव्य, दायित्व एवं अपेक्षाएं पुस्तिका आदि होंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री युवाओं से संवाद भी करेंगे। डॉ. गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम से संबंधित तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों से जुड़ी योजनाओं के फ्लेक्स बैनर लगाए जाएंगे।