बीकानेर राजस्थान के काव्य गौड़ बने मायानगरी मुम्बई में अभिनय के क्षेत्र में उभरता चहरा

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। खबर हमारी विश्वास आपका। हाल फिलहाल सोनी टीवी पर आने वाले टीवी सीरियल वंशज में इंस्पेक्टर विजय सेतु का अहम किरदार निभा रहे बॉलीवुड अभिनेता काव्य गौड़ मूलतः रेत के धोरो के बीच बसने वाले क्षेत्र बीकानेर राजस्थान के निवासी है जिन्होंने माया नगरी मुंबई में अपनी मेहनत व अदाकारी से अपना लोहा मनवाया हैं काव्य इससे पहले कई वेब सीरीज और टीवी सीरियल में काम कर चुके है जिनमे स्वरांगिनी (बवसवते) ,नामकरण (स्टार प्लस),लव का है इंतज़ार (स्टार प्लस) ,अजूनी (स्टार भारत) आने वाली फिल्में सिंघम अगेन और मेट्रो 2 में भी यह अभिनय करते नजर आएंगे बीकानेर की माटी से माया नगरी मुम्बई की झोली में यूं तो संगीत व अभिनय के क्षेत्र में कई प्रतिभाएं दी है उन्ही मेहनती प्रतिभा में एक और नाम काव्य का जुड़ चुका है जो अपने शहर का नाम पूरे देश मे रोशन कर रहे है.

देखें फोटोज :