विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।आईसीएआर-केंद्रीय मीठाजल जलीय कृषि संस्थान के क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र बठिंडा, पंजाब ने कृषि विज्ञान केंद्र, बीकानेर-I के सहयोग से दो दिवसीय (13-14 दिसंबर 2024) को बेलासर, बीकानेर, राजस्थान में “एससीएसपी कार्यक्रम के तहत फार्म तालाब में मछली पालन पर प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया है। डॉ मुकेश कुमार बैरवा, प्रभारी वैज्ञानिक, क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र, सीफा, बठिंडा ने स्वागत भाषण दिया और ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका विकास के लिए एससीएसपी कार्यक्रम के महत्व को समझाया। डॉ अनूप कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक और प्रमुख, केवीके संगरिया, हनुमानगढ़ ने फार्म तालाबों में मछली पालन की स्थिति और दायरे पर व्याख्यान दिया।केवीके बीकानेर-I के डॉ. मदनलाल रेगर, एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. उपेंद्र कुमार मील एसोसिएट प्रोफेसर और डॉ. केशव मेहरा, एसोसिएट प्रोफेसर ने भी किसानों की आजीविका बढ़ाने के लिए विभिन्न कृषि गतिविधियों की एकीकृत खेती पर ध्यान केंद्रित करते हुए फसल और पशु उत्पादन पर व्याख्यान दिया। दूसरे दिन, बेलासर गांव निवासी श्री वीरेंद्र कुमार लूणू के मछली फार्म पर किसानों को मछली पालन के बारे में जानकारी दी गई। डॉ. एम.के. बैरवा और डॉ. अनूप कुमार ने फार्म तालाबों में मछली पालन के माध्यम से किसानों की आजीविका बढ़ाने की आर्थिक व्यवहार्यता के बारे में बताया। नवीन सैनी, SBI मैनेजर,सींथल ने किसानों को बैंक द्वारा दी जाने वाली वित्तीय सुविधाओं के बारे में जानकारी दी | बीकानेर से सब इंस्पेक्टर राधेश्याम जी ने किसानों को पुलिस सखी के बारे में बताया |इस कार्यक्रम में 50 किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन डॉ. मुकेश कुमार बैरवा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।