विनय एक्सप्रेस समाचार , बीकानेर।उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के मारवाड़ जंक्शन- पालनपुर खंड के (आबूरोड- मावल) स्टेशनों के मध्य ब्रिज नंबर 797 पर बॉक्स लॉन्चिंग के कारण दिनाँक 17.02.2024 को गाड़ी संख्या 14707 अपने निर्धारित समय से 7:55 बजे की अपेक्षा से 2 घंटे की देरी से अर्थात 9:55 बजे लालगढ़ से रवाना होगी।