ऊर्जा मंत्री से मिले श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने शनिवार को जयपुर में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर मुलाकात की। उन्होंने श्रीडूंगरगढ़ के जाख़ासर गांव में नवनिर्मित 132 केवी जीएसएस के बारे में बताया और कहा कि राज्य सरकार द्वारा बनाए गए इस जीएसएस से उपभोक्ताओं को गुणवत्ता पूर्ण विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने इसके उद्घाटन के लिए मंत्री को आमंत्रित किया और पूनरासर में निर्माणाधीन जीएसएस का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने का आग्रह किया। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के अन्य प्रगतिरत कार्यों के बारे में बताया। साथ ही आगामी बजट में कुछ अन्य स्थानों पर जीएसएस स्थापित करने की मांग की।