विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कैलाशपुरी निवासी 82 वर्षीय सेवा निवृत जज जितेंद्र सिंह यादव का सोमवार को निधन होने पर परिजनों ने उनकी इच्छा अनुसार यादव के पार्थिव देह को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के एनाटॉमी विभाग को दान किया। परिजनों ने बताया कि श्री यादव दूरदर्शी सोच रखते थे वर्ष 2018 में उन्होंने अपनी देह दान का संकल्प लिया ताकि मेडिकल स्टूडेंट्स को प्रायोगिक अध्ययन एवं शोध कार्य में कोई परेशानी नहीं आए।
इस दौरान सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने पुष्पांजलि अर्पित कर यादव की पार्थिव देह को नमन किया, और परिजनों को दुःख की घड़ी में ढांढस बंधाते हुए कहा कि इनके निर्णय इस निर्णय से अन्य व्यक्ति जागरूक होकर देह दान को लेकर जागरूक होंगे परिणाम स्वरूप सर्व समाज को कुशल चिकित्सक उपलब्ध हो पाएंगे ।
उल्लेखनीय है कि प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी लगातार सर्व समाज मे देह दान के प्रति जागरूकता का संदेश देने का अभियान चला रहे है।
इस दौरान एनाटॉमी विभाग से डॉ. कविता पाहुजा, डॉ. गरिमा खत्री, डॉ. निर्मला स्वामी, डॉ.के आर मीणा, लेब तकनीशियन मोहन व्यास अनूप गौतम श्रवण कुमार ने दिव्य आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस दौरान पीजी रेजिडेंट डॉ. रामेश्वर व्यास, डॉ. अनिता राठौड़, डॉ.कौशल रंगा सहित नंदनी की उपस्थिति रही।