बजाज ऑटो डीलर गणपति एंटरप्राइजेज के ग्राहकों को लकी ड्रॉ में मिले विभिन्न उपहार

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।बजाज ऑटो के स्थानीय डीलर “गणपति एंटरप्राइज़ेज़ “ पर शनिवार को लकी ड्रॉ निकाला गया.

जिसमे पहला पुरस्कार एक एलईडी टीवी करणी सिंह, द्वितीय पुरस्कार वाशिंग मशीन भंवर लाल के और तृतीय पुरस्कार माइक्रोवेव ओवन दिनेश कुमार के निकला.

इसके साथ ही सात अन्य सांत्वना पुरस्कार अन्य भाग्यशाली विजेताओं के निकले,

शोरूम प्रबंधक रामचंद्र सिंह बीका ने बताया की हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी ग्राहको का उत्त्साह देखने लायक़ था.

बजाज ऑटो के बेहतरीन प्रोडक्ट्स के साथ गणपति की एंटरप्राइजेज हर साल इस तरह की आकर्षक लक्की ड्रा का आयोजन करता है.

इस दौरान फाइनेंस टीम से हरीश जोशी, राजेश आचार्य, दिनेश सेवग और सीताराम उपस्थित रहे।