उद्यानिकी नवाचार-सूक्ष्म सिंचाई ऑटोमेशन व फर्टीगेशन जल विलेय उर्वरक सपोर्ट परियोजना शूरू

जिले को सूक्ष्म सिंचाई ऑटोमेशन में 82 हैक्टेयर के व फर्टीगेशन जल विलेय उर्वरक में 51 हैक्टेयर के मिले लक्ष्य, 52.85 लाख रूपये के अनुदान से किसान होगें लाभान्वित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।सूक्ष्म सिंचाई ऑटोमेशन जिले में ड्रिप सिंचाई पद्धति की उत्तरोत्तर वृद्धि, कृषक रूझान, उच्च तकनीक उद्यानिकी की माँग तथा ड्रिप पद्धति पर आदर्श उत्पादकता एवं गुणवत्ता प्राप्त करने के मध्यनजर उद्यानिकी नवाचार-सूक्ष्म सिंचाई ऑटोमेशन व फर्टीगेशन जल विलेय उर्वरक सपोर्ट परियोजना शुरू की गई है। उद्यान विभाग के उप निदेशक रेणु वर्मा ने बताया कि उन्नत उद्यानिकी तकनीक के मध्यनजर ड्रिप, फर्टीगेशन, फोगर, फिल्टर्स, वाल्वस व अन्य तकनीकी युक्तियों का स्वचालन (ऑटोमेशन) आवश्यक है। ऑटोमेशन में कंट्रोलर, सेन्सर, सोलोनाइड वाॅल्व, फिल्टर्स व अन्य युक्तियों के माध्यम से ड्रिप सिंचाई संयंत्रों का स्वचालन किया जाएगा। फर्टीगेशन तकनीक में फसल को वांछित पोषक तत्वों की आपूर्ति ड्रिप सिंचाई प्रणाली के माध्यम से सिंचाई के साथ ही जल विलेयक उर्वरक/तरल उर्वरक द्वारा सीधे ही प्रभावी जड़ क्षेत्र में की जाती है।

विनय एक्सप्रेस मीडिया ग्रुप के मुख्य संपादक विनय थानवी को फॉलो करें 👇

कृषि अधिकारी उद्यान मुकेश गहलोत ने बताया कि फर्टीगेशन हेतु आपूर्तित उर्वरक /रसायन तथा ऑटोमेशन इकाई पर विभाग द्वारा जिले में पहली बार अनुमोदित दर का 75 प्रतिशत अनुदान कृषक संस्तुति पर सम्बन्धित कार्यदायी फर्म को देय होगा।

कृषक पात्रता के मापदण्ड 

कृषक के पास भू-स्वामित्व/ भू-लीज (न्यूनतम 10 वर्ष एवं सक्षम स्तर से पंजीकृत) हो, फर्टीगेशन हेतु कृषक के यहां ड्रिप सिंचाई संयंत्र स्थापित हो। ऑटोमेशन में ड्रिप/माइक्रो/मिनी स्प्रिकंलर या फव्वारा सिंचाई संयंत्र स्थापित हो, कृषक के पास स्थायी रूप से सिंचाई का साधन हो, कृषक द्वारा हाईटेक उद्यानिकी के तहत सब्जी/ फूल/ फल-बगीचे/ अन्य फसल ड्रिप संयंत्र पर ली जा रही हो, कृषक परियोजना के तहत विभागीय निर्देशों एवं सिफारिश के अनुसार फर्टिगेशन शेड्यूल अपनाने हेतु सहमत हो, फर्टीगेशन का अनुदान संस्तुतित फसलों पर ही देय होगा, सूक्ष्म सिंचाई ऑटोमेशन पर अनुदान संरक्षित खेती व खुली खेती, दोनों ही प्रकरणों में देय होगा।

योजना प्रभारी विजय कुमार बलाई ने बताया कि उद्यान आयुक्तालय जयपुर से प्राप्त निर्देशानुसार किसान ऑनलाईन आवेदन राजकिसान साथी पोर्टल पर आवेदन प्रस्तुत करेंगे, लक्ष्यों की सीमा तक आवेदन प्राप्त कर, उनका निस्तारण वरिष्ठता के आधार पर ‘‘पहले आओ पहले पाओ‘‘ के आधार पर किया जाना है, आवेदन पत्र प्रस्तुत करना, आपूर्तिकर्ता फर्म का चयन तथा कृषक हिस्सा राशि जमा करवाना, कृषक द्वारा आपूर्तित किट/ऑटोमेशन इकाई का उपयोग अपनी चयनित भूमि/फसल में ही करना अनिवार्य होगा अन्यथा अनुदान सहायता वापस वसूल कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही जिला इकाई स्तर से की जावेगी, संयंत्र का उचित रखरखाव तथा सिफारिश अनुसार उर्वरकीकरण कार्य सम्पन्न करना व बेचान नहीं करेगा।