विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों की अनुपालना में एग्रीस्टेक योजना के तहत फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर बुधवार को प्रारंभ हुए।
शिविरों का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में उदासर में तीन दिवसीय किसान रजिस्ट्री शिविर शुरू हुआ।
पहले दिन संयुक्त निदेशक (कृषि) मदन लाल ने शिविर का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत ने बताया कि शिविर का उद्देश्य किसानों को किसान पहचान पत्र बनाकर विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ना एवं उनकी सुविधाओं को सुनिश्चित करना है। आगामी दो दिनों में अधिक से अधिक किसानों को योजनाओं से जोड़ने एवं उनका पंजीकरण सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए तथा राजकिसान सुविधा ऐप और अन्य कृषि योजनाओं की जानकारी प्रदान की। किसानों को प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण कर योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर सहायक निदेशक कृषि सुरेंद्र मारु उपस्थित रहे। कृषि अधिकारी रमेश भाम्भू ने शिविर में विभागीय गतिविधियों एवं प्रगति की जानकारी दी। शिविर के दौरान ई केवाईसी कार्य की जिम्मेदारी कृषि पर्यवेक्षक महावीर गोदारा द्वारा निभाई गई।