नानी बाई के मायरे में दूसरे दिन की कथा में 56 करोड़ का मायरा लेकर पहुंचे कृष्ण भगवान

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। दुर्गा माता मंदिर जसुसर गेट में चल रही है नानी बाई के मायने की कथा का आज दूसरा दिन रामप्रसाद जी महाराज ने आज के प्रसंग में बताया कि भक्तों की पुकार सुनकर के भगवान तुरंत आ जाते हैं श्री नरसी मेहता जी ने जब जब करुणा से भगवान को पुकारा तो भगवान तुरंत 56 करोड़ का मायरा लेकर के आ गए भगवान ने अपने पूरे परिवार को साथ लिया राधा रुक्मणी एवं भंडारी कुबेर इंद्र आदि सभी देवताओं को साथ में लिया और भगवान आए इस प्रसंग के माध्यम से महाराज श्री ने सब लोगों को या संदेश दिया कि हमें किसी बात की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि भगवान हमारे लिए तत्पर है जब चाहो तब भगवान को बुला सकते हो भगवान को इंतजार कर रहे हैं कि कोई भक्त मुझे बुलाए भक्तों की पुकार सुनने के बाद भगवान अपने बैकुंठ धाम में ठहर नहीं सकते तुरंत आ जाते हैं इसलिए संसार की व्यर्थ की चिंताएं छोड़कर के हमें केवल भगवान का ही आश्रय ले लेना चाहिए।

व्यवस्थापक मधुसूदन अग्रवाल ने बताया कि प्रकाश कुमार मोहता द्वारा आयोजित इस 3 दिवसीय नानी बाई के मायरे की कथा का रविवार को समापन होगा कथा सुनने आए।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैठने की और अल्पाहार उचित व्यवस्था की गई है और कथा में निरंतर बढ़ रहे श्रदालुओं की संख्या को देखते हुए पंडाल को थोड़ा और बढ़ाया जाएगा और बैठने की व्यवस्था को भी और बढ़ाया जा रहा है जिस से भक्तजनों को कोई असुविधा ना हो