राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से मिले एबीवीपी के कार्यकर्ता : बीकानेर स्थित विश्वविद्यालयों में हो रही अनियमितताओं से कराया अवगत

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कोनवोकेशन में पहुंचे महामहिम राज्यपाल से एबीवीपी बीकानेर के प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर बीकानेर में स्थित विश्ववि‌द्यालयों में विभिन्न अनियमितताओं, भ्रष्टाचार तथा समस्याओं को लेकर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। महानगर मंत्री मेहुल शर्मा ने बताया कि बीकानेर तकनीकी विश्ववि‌द्यालय में कामचलाऊ व्यवस्था के तहत कुलपति अजय शर्मा को लगाया गया है जबकि विश्ववि‌द्यालय के ऑर्डिनेंस में किसी स्थानीय कुलपति को ही यह पदभार दिया जाने का उल्लेख है। कुलपति ने नियम विरुद्ध व ऑर्डिनेंस का उल्लंघन करते हुए अवैधानिक निर्णय लिए हैं, जिस हेतु वह सक्षम प्राधिकारी नहीं है। कुलपति ने अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने हेतु मिलीभगत कर कोर्ट में लंबित प्रकरणों की सही तरीके से पैरवी न करवाने, बिना बोर्ड आफ मैनेजमेंट के अनुमोदन के पीएचडी की फीस सात गुना बढ़ाने, बीकॉम धारी शिक्षक को अभियांत्रिकी कंप्यूटर विज्ञान में पीएचडी सुपरवाइजर बनाने, प्रकरण भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में लंबित होने के बावजूद भी चहेतों को परिलाभ जारी करके, चालू सेमेस्टर की परीक्षा करवाए बिना अगला सेमेस्टर शुरू करने सहित अनेकों कृत्यों को अंजाम दिया। जिससे विश्ववि‌द्यालय की साख को क्षति पहुंची है तथा स्ववित्तपोषित पोषित संस्था को करोडों की आर्थिक हानि हुई है। अतः तुरंत प्रभाव से तकनीकी विश्ववि‌द्यालय के कुलपति को हटाने तथा उनके द्वारा लिए गए गलत व अवैधानिक निर्णयों की जांच करवाने का आग्रह किया।

महाराजा गंगा सिंह विश्ववि‌द्यालय बीकानेर के अंतर्गत आने वाले निजी बीएड महावि‌द्यालयों द्वारा अवैध वसूली, गत दिनों भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा पकड़ी गई नकदी, महारानी सुदर्शना तथा डूंगर महावि‌द्यालय को विश्वविद्यालय का संघटक कॉलेज बनाने, कृषि विश्ववि‌द्यालय परिसर के पास फैक्ट्रीयों के बदबूदार पानी से छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव, विभिन्न निजी विधि महावि‌द्यालयों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने तथा 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्यता लागू करवाने की मांग की। महामहिम राज्यपाल ने धैर्य पूर्वक कार्यकर्ताओं की बात सुनकर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल में राज्य विश्ववि‌द्यालय सहसंयोजक रेवंत सिंह राठौड़, प्रांत एग्रीविज़न संयोजक नवीन चौधरी, दिनेश जांबा आदि उपस्थित रहे।