होली पर्व के अवसर पर शहरी परकोटे में नगर निगम ने कि लाइटिंग की विशेष व्यवस्था

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. बीकानेर नगर निगम ने होली पर्व को देखते हुए एक सप्ताह पहले से शहर के अंदरूनी क्षेत्रों में विशेष लाइटिंग की व्यवस्थाएँ की है इससे होली त्योहार की रंगत और अधिक दिखाई देने लगी है. निगम आयुक्त मनीष मयंक बताया की होली पर्व के अवसर पर पुराने शहर के नत्थूसर गेट, सदाफते, बाहरगुवाड़, साले की होली, हर्षो का चौक, मोहता चौक, आचार्य चौक, दम्मानी चौक, कीकानी व्यासो का चौक, रतानी व्यासो का चौक, भठड़ो का चौक, जुगल भवन के पास, बेनिसर बारी, केसर देसर सेवगो की गली सहित अन्य क्षेत्रो में होली पर्व को देखते हुए विभिन्न एलईडी लाइट्स लगवाई गयी है. पुराने शहरी क्षेत्र में लाइट व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग निगम के विद्युत विभाग के एक्सईएन अनिल कुमार एवं जेईएन गोपाल राम जाट द्वारा की जा रही है.

देखे फोटोज :