सूचना सहायक अभ्यर्थीयो ने मुख्यमंत्री को सौम्पा ज्ञापन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. सूचना सहायक भर्ती 2023 के पीड़ित अभ्यर्थियों ने 26 मार्च को बीकानेर में आयोजित किसान मेले में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अपनी पीड़ा बताते हुए मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि यह भाजपा सरकार के कार्यकाल की पहली भर्ती है लेकिन न्यायिक बाधा के कारण अभी तक पूरी नहीं हुई है।इसलिए AAG की नियुक्ति कर केस की जल्द सुनवाई तथा सप्लीमेंट्री जोड़ा जाए और न्यायिक बाधा को हटाया जाए ।

इसी के साथ उन्होंने बताया की इस भर्ती के बाद की भर्तियों के लिए जॉइनिंग भी मिल चुकी है, लेकिन इस भर्ती का अभी तक अंतिम परिणाम नहीं निकला है। मुख्यमंत्री जी ने अभ्यर्थियों की पीड़ा को सुनते हुए आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही इस पर उचित कार्रवाई करेंगे । योगिता व्यास, चन्द्रवीर, राकेश, सौरभ, रामदेव पुनिया, रोमित, दीपक, आशा, नम्रता, साँवर लाल, गीतिका, सुहासिनी, शालिनी आदि उपस्थित रहे ।