अखिल राजस्थान लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ ने शासन सचिव गायत्री राठौड़ को सौम्पा ज्ञापन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.अखिल राजस्थान लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ निदेशालय एवं चिकित्सा शिक्षा के कार्यकारी अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा एवं प्रदेश संयोजक बजरंग कुमार सोनी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने आज दिनांक 27.3.25 को माननीया शासन सचिव श्रीमति गायत्री राठौड़ से सचिवालय में मिलकर मांगपत्र प्रस्तुत किया।

शासन सचिव के समक्ष वित्त विभाग से मंजूर हो चुके पदनाम संशोधन की अधिसूचना जारी करने, स्टाफिंग पैटर्न में संशोधन करके मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना में कार्यभार के अनुरूप पदों में बढ़ोतरी एवं विशेष वेतन में बढ़ोतरी की मांग प्रमुखता से रखते हुए सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत हुई। इसी के साथ वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन, तकनीकी सहायक एवं वरिष्ठ तकनीकी सहायक की अतिशीघ्र डी पी सी करवाने हेतु निवेदन किया गया।

पदनाम संशोधन की अधिसूचना के लिए प्रस्ताव को मंत्रिमंडल की मंजूरी हेतु भिजवाने के लिए शासन सचिव ने प्रतिनिधिमंडल की उपस्थिति में ही श्रीमान निदेशक (अराजपत्रित) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान जयपुर को कॉल करके निर्देशित किया।

तत्पश्चात प्रतिनिधिमंडल ने श्री राकेश शर्मा, निदेशक (अराजपत्रित) से स्वास्थ्य भवन में मिलकर मांगपत्र प्रस्तुत किया एवं संवर्ग की लंबित मांगों पर चर्चा की।

माननीया शासन सचिव के निर्देशानुसार पदनाम संशोधन की अधिसूचना के लिए अगले सप्ताह प्रस्ताव मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए भिजवा दिया जाएगा। निदेशक (अराजपत्रित) ने वरिष्ठ तकनीकी सहायक, तकनीकी सहायक एवं वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन की नियमिति एवं रिव्यू डी पी सी अतिशीघ्र करवाने का भरोसा दिया।

वरिष्ठ तकनीकी सहायक एवं तकनीकी सहायक के पदों पर पदोन्नत हो चुके साथियों (डेफर) के पदस्थापन के लिए फाइल माननीय चिकित्सा मंत्री की मंजूरी के लिए भिजवाई जा चुकी है।

प्रतिनिधिमंडल ने कार्मिक विभाग के सचिव श्री के के पाठक से मिलकर मांगपत्र में कार्मिक विभाग से संबंधित मांगों पर चर्चा की।

लैब टेक्नीशियन संवर्ग के मांगपत्र पर आगामी कुछ दिनों में शासन सचिव स्तर की वार्ता की जाएगी।

प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री सत्येंद्र सिंह कुड़ी, भरतपुर से मुख्य संरक्षक बच्चन सिंह मदेरणा, संरक्षक राधा गोविंद शर्मा, जिला महामंत्री राहुल कटारा एवं कोषाध्यक्ष कृष्ण माधव भारद्वाज शामिल थे।