जिले मे बाल श्रम रोकने के लिए अभियान चलाए-जिला कलक्टर मेहता

विनय एक्सप्रेेस समाचार,बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिले में बाल श्रमिकों का रेस्क्यू कार्यक्रम चलाने तथा  उनके पुनर्वास एवं शिक्षा, स्वास्थ्य की उचित व्यवस्था करवाये जाने के निर्देश दिए है। इस हेतु उन्होंने सहायक निदेशक, बाल अधिकारिता विभाग कविता स्वामी को टीम गठित कर शीघ्र ही समुचित कार्यवाही करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलक्टर मेहता मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यों की त्रेमासिक समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने जिले में झुग्गी झोंपडियों में रह रहे परिवारों व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु कैम्प आयोजित कराने के निर्देश आरसीएचओ, डाॅ. राजेश गप्ता को दिए।
जिला कलक्टर ने विभागीय कार्यों यथा बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, चाईल्ड लाईन एवं राजकीय गृहों के कार्यों के संबंध में चर्चा की  और कोरोना महामारी से प्रभावित बच्चों के संबंध में स्वराज पोर्टल पर डाटा अद्यतन की जानकारी ली गई।
बैठक में कार्यवाहक जिला पुलिस अधीक्षक शेलेन्द्रसिंह इन्दोलिया, संयुक्त श्रम आयुक्त संतोष प्रसाद शर्मा, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल.डी.पंवार, सीआई मानव तस्करी प्रकोष्ठ महावीर प्रसाद, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति डाॅ. किरण सिंह एवं सदस्यगण बाल कल्याण समिति अरविन्द सिंह सेंगर एवं किरण गौड.,सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, महेश कुमार, समन्वयक चाईल्ड लाईन के अलावा जिला बाल संरक्षण इकाई जुडे हुए सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।