विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड जयपुर हेड ऑफिस मे रिसीवेबल मैनेजर पद पर कार्यरत बीकानेर के इंद्र कुमार हर्ष पुत्र श्री आनंद कुमार हर्ष ने वित्तीय वर्ष 2024-25 मे 94.88 प्रतिशत कलेक्शन लक्ष्य अर्जित कर पुरे देश मे प्रथम स्थान प्राप्त किया.
इस उपलब्धि पर दिल्ली से आये नेशनल हेड के के शर्मा, जयपुर हेड प्रदीप चतुर्वेदी ने हर्ष को पुष्प माला पहना कर प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, इस दौरान बीकानेर के एरिया मैनेजर अर्पित गुप्ता मौजूद रहे.
दोस्तों एवं परिजनों ने दी बधाई एवं जताई प्रसन्नता
हर्ष की इस उपलब्धि पर श्रीमती सीमा हर्ष, शिव कुमारी व्यास, किशन व्यास, धन्वंतरि नारायण व्यास, हेमंत व्यास, रामनारायण व्यास, राधा पुरोहित, जिला सेशन न्यायाधीश योगेश जोशी, रविकांत हर्ष, गिरिराज जोशी, अशोक कुमार व्यास, लक्ष्मीनारायण व्यास, योगेंद्र व्यास, रविन्द्र व्यास, मुकेश थानवी, एडवोकेट शेखर हर्ष आदि ने बधाई दी.