विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. “सेन जयंती” के निमंत्रण पत्र का विमोचन मंगलवार को किया गया । इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष विनोद सेन ने बताया की 25 अप्रैल, 2025 की “जयंती” का आगाज दिनांक 13 अप्रैल 2025 को बौद्धिक प्रतियोगिताओं के साथ हो चुका है । इसी के अंतर्गत दिनांक 25 को प्रातः काल 7:30 बजे सेन जी महाराज का पंचामृत अभिषेक किया जाएगा, दिन में 11:30 बजे से महाप्रसादी (सेन भवन) एव सायं को महा आरती(सेन मंदिर) तथा सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम (सेन भवन) शीतलागेट गेट के बाहर रखा गया है । सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहली बार गुरु वंदना के साथ “अमरसिंह राठौङ” की रम्मत के कलाकारों द्वारा लघु मंचन किया जाएगा । बालिकाओं के सामुहिक नृत्य के साथ अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नृत्य कलाकार “दयाराम जी राठौङ” द्वारा (कांच,तलवारों एवं मटका ) नृत्य किया जायेगा, जो आकर्षण का केन्द्र रहेगा।
साथ ही बौद्धिक प्रतियोगिता का परिणाम भी अतिथियों द्वारा उसी दिन मंच पर सार्वजनिक रूप से घोषित किया जायेगा । इस अवसर पर जिन कलाकारों के कारण आज भी “अमर सिंह राठौङ” की रम्मत की परंपरा निभाई जा रही है ,ऐसे पूर्व के समस्त कलाकारों का मरणोपरांत “श्रीसेन अलंकरण 2025” से सुशोभित किया जायेगा ।
श्री सेन ने बताया की समाज के जिन बालक /बालिकाओं ने वर्तमान अथवा गत सत्र में 75% अंक तथा उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं ऐसे बालक/ बालिकाएं अपना शैक्षणिक प्रमाण पत्र दिनांक 20 अप्रैल 2025 तक जमा करव़ाएँ ।
निमंत्रण-पत्र विमोचन के समय संरक्षक श्री किसन जी परिहार , राजकुमार जी सोनगरा, रामनारायण जी राठौड़, समाज के उपाध्यक्ष अशोक परिहार, कोषाध्यक्ष लोकेश जी सोनगरा सदस्य चंद्रशेखर जी राठौड़, दीपक जी पङिहार, विजय जी सोनगरा पूनमचंद जी राठौड़ , भरत जी परिहार, दिलीप सेन, ओम प्रकाश जी राठौड़ आदि उपस्थित रहे ।