दुर्लभ रेडियो की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन शनिवार को

बीकानेर स्थापना दिवस पर आयोजित होगी कार्यक्रमों की श्रृंखला

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर चार दिवसीय समारोह के पहले दिन 26 अप्रेल को सुदर्शन कला दीर्घा में क्लासिक रेडियो की प्रदर्शनी आयोजित को जाएगी। रेडियो प्रदर्शनी प्रभारी अजीज भुट्टा ने बताया कि रेडियो हमारे जीवन का अहम हिस्सा रहा करता था। रेडियो के उसी सुनहरे दौर के साक्षी क्लासिक रेडियो के संग्रहकर्ता दिनेश माथुर के संग्रह से बेशकीमती और अनूठे, अनोखे और हैरतअंगेज रेडियो पहली बार बीकानेर के आमजन के समक्ष प्रदर्शित किए जाएंगे। इस अवसर पर रेडियो इतिहास के गवाह रहे देशी-विदेशी व ऐतिहासिक रेडियो व ट्रांजिस्टर्स को प्रदर्शित किया जाएगा। कार्यक्रम के अतिथि बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमार, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, जैन महासभा अध्यक्ष विनोद बाफना, जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया आदि अतिथि मौजूद रहेंगे

जिला प्रशासन और राव बीकाजी संस्थान की तरफ से आयोजित चार दिवसीय आयोजन की शुरुआत के पहले दिन दुर्लभ पुराने क्लासिकल रेडियो की प्रदर्शनी का उद्घाटन 26 अप्रैल को 10:30 बजे होगा। प्रदर्शनी की फाइनल तैयारी शुक्रवार की शाम तक चलता रही। इस प्रदर्शनी में 100 साल से ज्यादा पुराने रेडियो प्रदर्शित किया जा रहे हैं।

प्रदर्शनी के सहप्रभारी डॉ.मो.फारूख चौहान ने बताया कि प्रदर्शनी 26 अप्रेल से 28 अप्रेल तक तीन दिनों तक आमजन के लिए सवेरे 10 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहेगी।