राजकीय कन्या महाविद्यालय नोखा की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी :- विधायक बिश्नोई

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर lनोखा में राजकीय कन्या महाविद्यालय खोलने की बजट घोषणा को अमलीजामा पहना दिया गया है, साथ ही कन्या महाविद्यालय हेतु नवीन पदों  की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है । यह जानकारी नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने दी ।

नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने बताया कि नोखा में कन्या महाविद्यालय की मांग लम्बे समय से की जा रही थी, विधायक बनने के बाद इस हेतु प्रयास शुरू किये । नोखा में राजकीय कन्या महाविद्यालय खोलने हेतु मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से व्यक्तिश मिलकर मांग की । राजस्थान विधानसभा में तारांकित प्रश्न व विधानसभा नियम व प्रक्रिया 295 के तहत नोखा में कन्या महाविद्यालय खोलने की पूरजोर मांग की थी और  मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने नोखा की इस वाजिब मांग को मानते हुए वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा की रिप्लाई में नोखा में कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा की थी । विधायक बिश्नोई ने कहा कि नोखा में राजकीय कन्या महाविद्यालय इसी सत्र से शुरू होगा जिसमें कला संकाय शुरू होगा । नोखा में कन्या महाविद्यालय हेतु उच्च शिक्षा विभाग ने नवीन पद प्राचार्य 1, सहायक आचार्य 7, पुस्तकालयाध्यक्ष 1, शारीरिक शिक्षक 1, सहायक लेखाधिकारी-1, प्रशासनिक अधिकारी 1, आशुलिपिक 1, वरिष्ठ सहायक 1, कनिष्ठ सहायक 2, प्रयोगशाला सहायक 1, प्रयोगशाला वाहक 1, बुक लिफ्टर 1 , चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 2 सहित कुल 21 पदों की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की है  ।

विधायक बिश्नोई ने बताया कि कन्या महाविद्यालय हेतु नया भवन मांगीलाल बागड़ी ट्रस्ट द्वारा बनाया जाएगा । जिसका अभी नक्शा फाइनल नही हुआ है जैसे ही नक्शा व भूमि संबंधी कार्यवाही सम्पूर्ण होगी तो नए  भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा । तब तक कन्या महाविद्यालय वर्त्तमान राजकीय मांगीलाल बागड़ी महाविद्यालय के ऊपरी मंजिल पर बागड़ी ट्रस्ट द्वारा  निर्माणाधीन 6 कक्षा कक्षो में संचालित होगा ।

विधायक ने मांगीलाल बागड़ी ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी श्री जगदीश बागड़ी का आभार जताया ।