बीकानेर के खिलाड़ियों ने जीता राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।कोल्हापुर महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय सब जूनियर व जूनियर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में बीकानेर के खिलाड़ियों ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीता

आशीष ओझा ने बताया कि सिद्धि पांडे ने 63 भार वर्ग में स्क्वेट इवेंट में गोल्ड ,बेंच में ब्रॉन्ज और ओवर ऑल ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया वही +120 केजी भार वर्ग में पीयूष व्यास ने बेंच में ब्रॉन्ज और डेड में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया खिलाड़ियों के पदक प्राप्त करने पर बजरंग जी छंगाणी,दक्ष सिंह चौहान, सुनील व्यास,हंसराज किराडू, भुवनेश व्यास, नारायण ओझा, मुकेश कलवानी, यज्ञेश ओझा, ने खुशी जाहिर की