
विनयएक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग जयपुर के पूर्व मुख्य फोटो अधिकारी स्व. बद्री दास जी आचार्य की धर्मपत्नि रामा देवी का देहान्त शुक्रवार सुबह हो गया। 88 वर्ष की उम्र में रामा देवी अपने दो पुत्रों एवं एक पौत्र सहित भरापूरा परिवार त्याग कर देवलोकगमन हुआ। रामा देवी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थी।
