विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर शहर में बेणीसर बारी निवासी पर्यावरण प्रेमी योगेंद्र मारू ने लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में परिवार सहित वृक्षारोपण कर अपने पौत्र का 10वाँ जन्मदिवस मनाया। इस अवसर पर मारू परिवार से रविकांत, साक्षी,बबिता, विनयकान्त, कोमल सहित मित्र मंडली ने वृक्षारोपण कर उनके रखरखाव संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान रविकांत ने कहा कि भौतिकवादी युग मे आने वाली पीढ़ियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं प्रेम उत्पन्न करवाने के उद्देश्य से पिताजी द्वारा सपरिवार वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया, भविष्य में भी आवश्यकता पड़ने पर योगेंद्र मारू परिवार पर्यावरण संरक्षण हेतु सदैव तैयार रहेगा।