प्रथम जिला वुशू कोचेज एवं जजिऺग सेमिनार 4 अप्रैल से

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर जिला वुशू संघ द्वारा 4 अप्रैल गुरुवार से शाम 6ः30 से 8ः30 बजे तक क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र डॉक्टर करणी सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय जजिंग एवं कोचिंग सेमिनार का आयोजन किया जाएगा यह 30 दिवसीय सेमिनार 4 मई 2024 तक चलेगा जिसमें सिर्फ वही प्रतिभागी प्रतिभागीता कर पाएंगे जिन्होंने वुशू प्रतियोगिता में प्रतिभागीता की हो , बीकानेर जिला वुशू संघ सचिव गणेश कुमार हर्ष ने बताया की उक्त सेमिनार मैं प्रशिक्षणार्थियों को वुशू खेल कोचिंग की तमाम तकनीक व रणनीति के साथ ही खेल विज्ञान के पर आधारित प्रशिक्षण विधि द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा , सेमिनार समाप्ति पर लिखित एवं शारीरिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें पास होने वाले जज एवं कोच को प्रमाण पत्र जिला वुशू संघ द्वारा दिए जाएंगे चयनित होने वाले बेस्ट जज एवं कोच को बीकानेर में ही जून में प्रस्तावित राज्य स्तरीय वुशू एवं जजिंग सेमिनार में भेजा जाएगा – आवेदन हेतू इच्छुक प्रतिभागी क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र डॉक्टर करणी सिंह स्टेडियम के वुशू हॉल में कोच गणेश कुमार हर्ष को अपना आवेदन देकर पंजीकरण करवा सकते हैं