मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में वंचितों के पंजीयन में विशेष प्रयास कर प्रगति लाएं : जिला कलक्टर

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभागीय गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा – दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला कलक्टर टीना डाबी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन होने से जो लोग अभी भी वंचित हैं, उनको जोड़ने के लिए विशेष प्रयास करें एवं इस कार्य के लिए साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित कर उनका योजना में हर हाल में पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें। ताकि सरकार की इस अनूठी योजना का लाभ उन्हें मिलें एवं निःशुल्क उपचार की सुविधा सुलभ हो।

जिला कलक्टर डाबी ने सोमवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में विभागीय गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान ये निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल लाल स्वर्णकार, युआईटी सचिव, सुनिता चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर जगदीश आशिया, भणियांणा ओम प्रकाश, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीतसिंह, सहायक निदेशक लोक सेवाएं सांवरमल रेगर के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि वे जिले में विद्युत आपूर्ति को सुचारु बनाए रखें। साथ ही जलदाय विभाग के नलकूपों को प्राथमिकता से बिजली कनेक्शन दें। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्रों में भी विद्युत कनेक्शन देने की कार्यवाही करावें।

उन्होंने बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से अस्पतालों में उपलब्ध एवं चालू उपकरणों के साथ ही दवाईयों की उपलब्धता पर विस्तार से चर्चा की एवं निर्देश दिए कि लोगों को मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना का अस्पतालों में पूरा लाभ मिले। उन्होंने राजश्री एवं जननी सुरक्षा योजना में समय पर भुगतान की कार्यवाही करने पर बल दिया।

उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे पशुओं के टीकाकरण कार्य को प्रभावी ढंग से करावें। साथ ही आकांक्षी जिले के रुप में पशुओं में जो टीकाकरण किया जाना हैं उसको भी समय पर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन पशु चिकित्सालयों में दवाईयों की कमी की सूचना मिलती हैं वहां पर तत्काल दवाईयॉं उपलब्ध कराने की व्यवस्था करावें।

जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों एवं निस्तारित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 30 दिवस से अधिक के बकाया प्रकरण हैं उनको प्राथमिकता से निस्तारित करावें।

उन्होंने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देश दिये कि वे पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए शहर में सफाई व्यवस्था को ओर अधिक बेहतर कराने की व्यवस्था करें। उन्होंने विशेष रुप से ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थलों पर हो रही सफाई व्यवस्था की प्रभावी मोनेटरिंग कराने के निर्देश दिए।

बैठक में विभागीय अधिकारियों ने अपने.अपने विभाग की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।