एमएस कॉलेज में स्नातक स्तर पर तीन विषयों की स्वीकृति जारी : उच्च शिक्षा राज्य मंत्री- भंवर सिंह भाटी

Bhanwar Singh Bhati

विनय एक्सप्रेस समाचार जयपुर/बीकानेर। राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने बीकानेर के  महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में स्नातक स्तर पर तीन विषयों की स्वीकृति जारी  की है। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि  छात्राओं की लंबे समय से चली आ रही मांग आज पुुुरी हुई।

भूगोल, उर्दू और ड्रॉइंग एंड पेंटिंग विषय इसी सत्र से आरंभ होंगे । महारानी सुदर्शन महाविद्यालय जिले के बड़े कॉलेजो में से एक है। महाविद्यालय में लगभग 4000 छात्राएं अध्य्यनरत है।

महाविद्यालय प्राचार्य, स्टाफ व छात्राओं ने इन विषयों की स्वीकृति के लिए उच्च शिक्षा मंत्री का जताय आभार जताया।

प्रदेश में मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने पिछले तीन बजटों में राज्य में 123 राजकीय महाविद्यालय व 2 विश्वविद्यालय खोले हैं।