विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा आज बीटेक आठवें सेमेस्टर मुख्य परीक्षा का परिणाम कुलपति प्रो.अंबरीष शरण विद्यार्थी दुवारा घोषित किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर विद्यार्थी ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि आठवें सेमेस्टर में कुल 3102 विद्यार्थी नामांकित हुए थे जिसका परीक्षा परिणाम 92 प्रतिशत रहा हैं।