विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय में आज दिनांक 23 -12 -2022 को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन प्रथम सत्र में योगाभ्यास व् महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा पर परिचर्चा रखी गई । जिसमे मुख्य वक्ता आरपीएस शालिनी बजाज सी.ओ सदर थाना थी । जिन्होंने अपने उद्बोधन में छात्राओं को नारी के प्रति बढ़ती हिंसा से बचने के लिए स्वयं को सशक्त व् जागरूक होने का आह्वाहन किया छात्राओं को अभिप्रेरित करते हुए कहा कि सशक्त नारी से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव हैं आप अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहोगे तभी एक स्वयंसेवक के रूप में समाज को जागरूक कर पाओगे । इसी अवसर बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जय नारायण बिस्सा ने भी महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा पर अपने विचार व्यक्त किये तत्पश्चात डॉ संध्या सक्सेना व् राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी अरुणा त्यागी ने मुख्य वक्ता शालिनी बजाज का स्वागत व् स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया । इसी क्रम में जय नारायण बिस्सा व् राजेश छंगाणी को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेन्द्र जोशी ने किया । द्वितीय सत्र में महिला हिंसा के विरुद्ध छात्राओं ने प्रतिकार रैली निकाली । महाविद्यालय के प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरकर वापस महाविद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई तत्पश्चात छात्राओं ने गोद ली हुई बस्ती में जाकर श्रमदान किया ।