विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अध्यक्ष शिखर अग्रवाल के निर्देशानुसार मंगलवार को “विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस” के उपलक्ष में क्षेत्रीय कार्यालय राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल में क्षेत्रीय अधिकारी राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की अध्यक्षता एवं राकेश अखावत, अध्यक्ष मंडिया रोड औधोगिक क्षेत्र एसोसिएशन की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत विभिन्न उद्योगों जैसे वस्त्र-प्रसंकरण, खनन इकाई, हॉस्पिटल एवं अन्य इकाइयों की लंबित स्थापना एवं संचालन सम्मति पर त्वरित एवं समयबद्ध कार्यवाही कर कुल 45 सम्मतियां जारी की गई, जिसमें वस्त्र प्रसंकरण इकाई से लोकेश, एम. जी. टेक्सटाइल, शुभम, ज्ञान डाइंग वर्क्स, मोहित, नेशनल डाइंग एंड प्रिंटिंग वर्क्स, खनन इकाई से सुनील दत्त व्यास, सुनील दत्त खनन इकाई एवं अन्य 20 इकाई प्रतिनिधियों ने भी शिविर में उपस्थित होकर सम्मतियाँ प्राप्त की | इसके अलावा उद्योगों की कार्य प्रणाली में सरलता को बढावा हेतु राज्य मंडल द्वारा चलाये जा रहे ग्रीन चेनल स्कीम के तहत सितम्बर माह में प्राप्त 04 सम्मति आवेदनों को 15 दिवस के भीतर जारी की गई | क्षेत्रीय अधिकारी राहुल शर्मा, द्वारा पर्यावरण स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने हेतु वृक्षारोपण को बढ़ावा देने एवं पर्यावरण को संरक्षित करते हुये उद्योगों के संचालन के लिए प्रोत्साहित किया, जिसके समानांतर सहयोग में राज्य मंडल भविष्य में भी उद्योगों के संचालन को सरल बनाने हेतु उनके हित में कार्यबद्द रहेगा |