विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार पेन्शनधारकों के पेन्शन के वार्षिक भौतिक सत्यापन हेतु 21 से 23 नवम्बर 2022 को प्रातः 9रू30 बजे से सायं 6रू00 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उपखंड अधिकारी श्री अवि गर्ग ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेन्शन योजना के अन्तर्गत आने वाली समस्त पेन्शन योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेन्शन योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेन्शन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेन्शन योजना, लघु एवं सीमान्त कृषक वृद्धजन पेन्शन योजना के तहत पेन्शन प्राप्त करने वाले समस्त पेन्शनधारकों के पेन्शन के वार्षिक भौतिक सत्यापन हेतु उपखण्ड प्रशासन की ओर से 21 से 23 नवम्बर 2022 को प्रातः 9रू30 बजे से सायं 6रू00 बजे तक नगरपरिषद् कार्यालय / पंचायत समिति कार्यालय / ग्राम पंचायत कार्यालय / ई-मित्रा पर संचालित शिविर में पी०पी०ओ० नम्बर एवं आधार कार्ड सहित व्यक्तिशः उपस्थित होकर सत्यापन करवा लेंवें ताकि पेन्शन का लाभ निरन्तर रूप से प्राप्त किया जा सके अन्यथा सत्यापन ना करवाने की स्थिति में सम्बन्धित पेन्शनधारकों की पेन्शन बन्द कर दी जावेगी।