नशे के खिलाफ चलेगा अभियान : जिला कलेक्टर

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनू। जिले में नशा मुक्ति के लिए सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि शैक्षणिक संस्थानों के नजदीक शराब, तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट आदि नशीले पदार्थों की बिक्री अवैध है। उन्होंने बताया कि जिले में संचालित कोचिंग संस्थान, कॉलेज और हॉस्टल में नशे की रोकथाम हेतु विशेष जांच अभियान चलाये जाएंगे। उन्होनें शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की विद्यालयों में बाल सभा में बच्चों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक करें। जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में संचालित सभी मेडिकल स्टोर और फार्मेसी की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री पर रोक लगाया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. पवन पुनिया तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।