सिलकोसिस बीमारी की रोकथाम हेतु व्यापक प्रचार प्रसार हेतु होगा शिविरों का आयोजन : अधिकारी किये नियुक्त

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। सिलकोसिस बीमारी की रोकथाम ,बचाव एवं नियंत्रण हेतु पंचायत समितिवार सिलकोसिस संभावित क्षेत्रों एवं सिलकोसिस बीमारी से ग्रसित श्रमिकों को सिलकोसिस नीति के मुख्य प्रावधानों की जानकारी एवं बचाव के उपाय के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार हेतु पंचायत समितिवार अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है।
संभागीय संयुक्त श्रम आयुक्त हसीना बानों ने बताया कि जिला प्रबंधक डिगम्बर शर्मा को पंचायत समिति बयाना , उच्चैन एवं वैर , जिला प्रबंधक जितेन्द्र सिंह को पंचायत समिति कुम्हेर , डीग, नगर एवं कामां, मण्डल लेखाकार हरिओम राणा को पंचायत समिति सेवर , नदबई ,पहाडी एवं श्रम निरीक्षक लवकुश को रूपवास एवं भुसावर पंचायत समितियों में अन्य संबंधित विभागों से समन्वय कर प्रत्येक माह में एक बार सामुहिक शिविर आयोजित कर सिलकोसिस बीमारी से ग्रसित श्रमिकों को सिलकोसिस नीति के मुख्य प्रावधानों की जानकारी एवं बचाव के उपाय के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार एवं जनजागरूकता लाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त प्रत्येक माह की 9 तारीख को दोपहर 12 बजे निर्माण संघों के प्रतिनिधियों के साथ सिलकोसिस संभावित क्षेत्रों के श्रमिकों की समस्याओं के संबंध में बैठक आयोजित की जायेगी।