विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। चार माह पहले युवक की हुई मौत के मामले गोपाल गहलोत के नेतृत्व जिला कलक्टर कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा। सुजानदेसर संघर्ष समिति अध्यक्ष लाखूराम ने बताया कि विगत अक्टूबर 2022 को वार्ड नंबर 3 सुजानदेसर में आरयूआईडीपी का सीवरेज निर्माण कार्य चल रहा था।
कार्य बहुत बेतरतीब हो रखा था तथा लापरवाही के कारण सड़क से एक-दो फुट ऊपर चेंबर निकले हुए थे। इस बेपरवाही से अधिकारियों को अवगत कराया गया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। इसी दरम्यान 4 अक्टूबर 2022 को मोटरसाइकिल दुर्घटना में क्षेत्र के ही रोहित व हेमंत गंभीर घायल हो गए।
इलाज के दौरान 7 अक्टूबर को रोहित की पीबीएम अस्पताल में मौत हो गई। लाखूराम ने बताया कि चार महीने बीत जाने पर भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस संबंध में सुजानदेसर संघर्ष समिति के तत्वावधान में बाबा रामदेव मंदिर में क्षेत्रवासियों ने मीटिंग आयोजित की। मीटिंग में निर्णय लिया गया कि गोपाल गहलोत के नेतृत्व 27 जनवरी को सुबह 10 बजे से अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।